Hardoi news: हरदोई में बकरे के मीट की दुकानों पर अवैध रूप से बकरों को काटने का मामला सामने आया है। जिले में नहीं है सलाटर हाउस। दुकानों में ही काटा जाता है बकरा और मुर्गा, पिहानी चुंगी से रद्धेपुरवा रोड पर मीट की दुकानों पर अवैध मीट कटान की शिकायत मिली थी। जिला अधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने संयुक्त जांच की थी।
जांच में पाया गया कि बिक्री का लाइसेंस वाले दुकानदार वर्षों से नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। जांच रिपोर्ट के बाद अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने रद्धेपुरवा मार्ग की एक दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया। जांच शुरू होने के 45 दिन बाद यह कार्रवाई की गई। आखिर 45 दिनों तक किसके रहमों करम पर देरी और लापरवाही हुई यह भी एक जांच का विषय है। देरी और लापरवाही के लिए सहायक आयुक्त खाद्य कुमार गुंजन को नोटिस जारी किया गया है।
जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम और पुलिस क्षेत्रा अधिकारी को निर्देश दिए हैं, कि उन्हें दो दिन के अंदर अपने क्षेत्र की मांस दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देनी होगी। खाद्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने के बाद पूरे मामले की व्यापक जांच की जा रही