शाहजहांपुर: ददरौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटौरा बंजर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन शनिवार को सरस कथा वाचक राजन जी महाराज’ मधुर’ ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन किया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया।

कथा वाचक राजन जी महाराज ‘मधुर’ ने संगीतमय कथा वाचन कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को विस्तार से सुनाया। श्रोताओं ने जयकारे लगाते हुए कथा का रसास्वादन किया। संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पूरे क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। मुख्य यजमान राजू लाला थे।श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से भक्तों में भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति के भाव नजर आए।

प्रवचन के क्रम में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के देवी के गर्भ में आना व इस सांसारिक लीला के तहत जन्म लेने को आचार्य ने बड़ी मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करते हुए समझाया। श्रीमद्भागवत कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच परसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर कथा वाचक के सहयोगी अभिषेक शुक्ला, शिव शंकर, आयुष त्रिवेदी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव