हरदोई: जिले के शाहाबाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है। संविदा बिजली कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल के चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। एक-एक बूंद पानी को लोग तरस गए हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कोई भी एक्शन नहीं ले रहे हैं। अधिशासी अभियंता से लेकर एस एस ओ तक ने अपने फोन स्विच ऑफ कर रखे हैं। मंगलवार से संविदा बिजली कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर चल रहे हैं।
संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। मंगलवार को बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का जेई सरफराज ने प्रयास किया और थोड़ी राहत मिलती रही, लेकिन बुधवार को अधिशासी अभियंता ने सवायजपुर के जेई संतराम को शाहाबाद भेज दिया इसलिए कि पुराने होने की वजह से वह बिजली व्यवस्था को मैनेज कर लेंगे परंतु उन्होंने बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया।
उपभोक्ताओं से बेअदबी से बात करते हैं। एस एस ओ से लेकर अधिशासी अभियंता तक ने अपने फोन स्विच ऑफ कर रखे हैं। भीषण गर्मी में लोग बीमार हो रहे हैं। लोग एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। अधिकांश लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी, एसडीओ से बात करने का प्रयास किया गया तो दोनों अधिकारियों के स्विच ऑफ बताते रहे।