लखनऊ-हरदोई सीमा पर नेशनल हाईवे पर बने नए टोल बूथ पर ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह ट्रायल एक सप्ताह तक चलेगा, इस दौरान वाहनों से किसी प्रकार का टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह टोल बूथ रहीमाबाद थाना क्षेत्र के भुलभुला खेड़ा गांव के पास स्थापित किया गया है। ट्रायल के दौरान टोल बूथ की सभी तकनीकी और संचालन संबंधी प्रक्रियाओं की जांच की जाएगी।
यदि ट्रायल सफल रहता है तो टोल बूथ का संचालन करने वाली निर्माण कंपनी इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को सौंप देगी। इसके बाद NHAI द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर टोल वसूली का कार्य आरंभ किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई की निगरानी में ट्रायल प्रक्रिया संचालित की जा रही है, ताकि भविष्य में किसी तरह की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या न हो।