मेरठ: सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की आज दूसरी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। पेशी के दौरान दोनों एक-दूसरे को देख कर भावुक हो गए और जेल के VC रूम में काफी देर तक आमने-सामने बैठे।
सूत्रों के अनुसार, जब साहिल को मुस्कान की प्रेग्नेंसी की जानकारी मिली, तो वह खुद को रोक नहीं पाया और भावुक हो उठा। मामले में दोनों की न्यायिक हिरासत अब 28 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पेशी के दौरान मुस्कान और साहिल ने सरकारी वकील की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए अब प्राइवेट वकील की मांग की है।
बताया जा रहा है कि दोनों जल्द जेल से बाहर आने के लिए बेताब हैं। गौरतलब है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी थी। फिलहाल दोनों मेरठ जिला कारागार में बंद हैं और मामले की जांच जारी है।