हरदोई: जिले में बीते दिनों लगातार दो दिन की आंधी और बारिश ने बिजली व्यवस्था बेपटरी कर दी है। तमाम जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली लाइन टूट गई है। जिले भर में तकरीबन 500 से अधिक बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। सभी पांच तहसील के 19 ब्लॉक प्रभावित हुए हैं। जिला मुख्यालय के भी कई रिहायशी इलाकों 24 घंटे बाद आपूर्ति चालू हो सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलग्राम के गुजरई, बेरुआ निजामपुर, बरगावां और बिरौरी में तीन दिन से बिजली नहीं है। परिणाम स्वरूप 40 हजार आबादी परेशान है। हरियावां ब्लॉक के पेढ़ाई, दौलतपुर और टेनी गांवों में 36 घंटे से बिजली सप्लाई बाधित है। सवायजपुर बिजली उप घर के 50 से अधिक गांवों में 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। कटियारी में 70 खंभे और 5 ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना है। पलिया उपकेंद्र से जुड़े 240 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित है। बावन में करीब 150 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं, शहर में भी करीब 50 स्थानों पर विद्युत विभाग के पोल व लाइन क्षतिग्रस्त हुई।
बिजली व्यवस्था चरमराने से नागरिकों पीने के पानी की किल्लत हो गई है। मोबाइल फोन की बैटरियां डिस्चार्ज हो चुकी हैं। विद्युत विभाग के अभियंता व ठेकेदार आंधी वाली रात से ही विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से चालू कराने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु अचानक आई इस आंधी से विद्युत महकमे का भारी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक लाख प्रयास के बावजूद मरम्मत कार्य शत प्रतिशत पूरा नहीं हो सका है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बहाली के विषय में जानकारी नहीं मिल पाती है।