CSK vs KKR: धोनी कप्तान के तौर पर 683 दिन बाद टॉस के लिए आए, धोनी के टॉस के लिए उतरते ही चेपॉक पर दर्शकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. कमेंटेटेर के तौर पर खड़े रवि शास्त्री ने धोनी से कहा कि आज आखिरकार हमें आपसे बात करने का मौका मिला, इस तरह धोनी 43 साल 278 दिन की उम्र में कप्तानी करने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग करेगी. धोनी से जब पूछा गया कि टॉस जीतकर क्या चुनते तो उन्होंने कहा हम पहले बैटिंग चुनते. केकेआर की टीम एक बदलाव के साथ इस मैच को खेल रही है।
मोईन अली की वापसी हुई है। उन्हें स्पेंसर जॉनसन से रिप्लेस किया गया है. वहीं, चेन्नई ने दो बदलाव किए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पर राहुल त्रिपाठी आए हैं, जबकि मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज को मौका मिला है, जो सीएसके के लिए डेब्यू कर रहे हैं.