शाहाबाद/हरदोई । नगर पालिका परिषद के वार्ड अल्लाह पुर इबनेजयी के मोहल्ला जटपुरा निवासी नीरज पुत्र गया प्रकाश ने वार्ड के मेंबर ऋषि पाल एवं उसके साथी प्रवीण दीक्षित पर ₹11000 मांगने का आरोप लगाया है।
नीरज का कहना है प्रधानमंत्री आवास उसकी मां सावित्री के नाम स्वीकृत हुआ था। जिसकी लिस्ट उसने स्वयं देखी थी, लेकिन बाद में मेंबर रिशिपाल और उसके साथी प्रवीण दीक्षित ने लिस्ट को अपने हाथ से तैयार किया और उससे 11 हजार रुपए की मांग की जा रही है।
नीरज ने बताया वह बहुत ही गरीब आदमी है। कॉलोनी के नाम पर इतने पैसे नहीं दे सकता है। नीरज ने बताया मेंबर रिशिपाल का साथी प्रवीण दीक्षित काफी शातिर किस्म का है और गुंडागर्दी करता है।
फिलहाल प्रधानमंत्री आवास के नाम पर शाहाबाद नगर पालिका परिषद के सभासद इस योजना को कामधेनु समझ कर दोनों हाथों से पात्रों और अपात्रों से वसूली करने में लगे हैं।
अधिकांश सभासदों ने कॉलोनी स्वीकृत के नाम पर 5000 से लेकर 15,000 तक की वसूली प्रारंभ कर दी है। लेकिन कॉलोनीयों के स्वीकृत होने का अभी कोई नाम तक नहीं है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर