Fatehpur News: फतेहपुर में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरियाणा से प्रयागराज जा रही कार के चालक को नींद आने और तेज रफ्तार के कारण वाहन का टायर फट गया। इससे कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पलट गई। हादसे में 3 श्रद्धालु घायल हो गए।

यह हादसा थरियांव थाना क्षेत्र के बीबी हाट हाइवे पर सुबह लगभग 8 बजे हुआ। हादसे में कार में सवार राहुल (29), सतीश (30) और मोहित (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार को हाइवे किनारे हटा दिया गया है।