Hardoi News: ग्राम सभा थमरवा थाना टडियावा ब्लॉक हरियावा जनपद हरदोई में रामलाल कठेरिया पुत्र मनोहर कठेरिया के 40 साल पुराने पट्टे को किसी दूसरे को दे दिया है। इसी संबंध में भारतीय किसान यूनियन के माध्यम से रामलाल कठेरिया पुत्र मनोहर कठेरिया ने जिलाधिकारी हरदोई से न्याय की गुहार लगाई है।
अनूपी पत्नी रामचेला बहु रामलाल ने बताया कि गाटा संख्या 362 जिसका क्षेत्रफल 0.1180 है व दूसरी गाटा संख्या 613 च जिसका क्षेत्रफल 0.0920 है, लगभग 40 साल से 1 ही नंबर था। 613 च चकबंदी के समय अधिकारियों ने पैसा मांगा था, अनूपी ने बताया कि गरीबी के कारण पैसा न दे पाने के कारण क्या किया है उसे नही पता है, अनूपी ने बताया 613 च नंबर 40 साल से लगातार जोता जा रहा है, वर्तमान समय में इस नंबर पर गेहूं की फसल खड़ी है।
अनूपी का आरोप है कि 21 फरवरी 2024 को के के श्रीवास्तव लेखपाल ने बड़ी रिश्वत लेकर 613 च नंबर किसी और को दे दिए है और कहते है कि आपको दूसरी जगह मिलेगा। अनूपी का कहना है कि जहां पर नंबर लेखपाल दे रहे है वहा पर वर्तमान समय में 100 वर्ष पहले से जीमीदार सुरेंद्र नाथ व विजेंद्र नाथ का शमशान घाट है वहा पर लेखपाल नापने को कह रहे है। अनूपी का कहना है कि भूमि शमशान से हटाकर ग्राम सभा में बहुत सी जमीन खाली पड़ी है, कही पर भी दिलवा दी जाए ताकि परिवार की जीविका चल सके।
रिपोर्ट – सईद अहमद