प्रयागराज: महाकुंभ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने ‘मेगा यूथ फेस्ट’ का आयोजन किया। संस्थान ने स्टैंड-अप कॉमेडी, म्युजिकल प्रस्तुति और मोटिवेशनल वार्ताओं के माध्यम से लगभग ढाई हजार युवाओं को कुम्भ मेले के सेक्टर-9 में मार्गदर्शन प्रदान किया। जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में अनुराग ठाकुर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की।
फेस्ट के विभिन्न सत्रों का आयोजन दिव्य गुरु आशुतोष महाराज जी की साध्वी शिष्याओं द्वारा किया गया। अनुराग ठाकुर ने कहा- युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो भारत अपने आप ही विश्वगुरु बन जाएगा’।
सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा- उन्होंने दिल्ली को आपदा मुक्त किया है। दिल्ली अब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगी। दिल्ली की जनता ने डबल डेटिंग करने वालों को भी करारा जवाब देकर उनका खाता खुलने नहीं दिया है।