शाहाबाद/हरदोई: प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2024 सुबह 4 बजे विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चेकिंग के नाम पर शाहाबाद के मोहल्ला पठकाना में बिजली चोरी के फोटो और वीडियो विजलेंस टीम द्वारा ले लिए गए उसके कुछ घंटों बाद विजिलेंस कर्मचारियों द्वारा मोबाइल नम्बर 9335975464 से लोगों को फोन कर कहा गया है कि आइए मामला सुलझा देंगे जब सभी लोग ऑफिस पहुंचे, तो कहा गया पैसा दो नहीं तो मुकदमा लिख देंगे, 4 लाख रुपय की प्रति व्यक्ति से वसूली की जाएगी।
डरे, सहमे हुए लोगों से 15 से 20 हजार रुपया प्रति व्यक्ति लिया गया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग से हमारे संवाददाता द्वारा बात की गई, तो उन्होंने कहा हमने किसी से चार्ज लगाने के लिए नहीं कहा है शासन की मंशा के अनुरूप
इतना करना है जो लोग चोरी करते या जिन लोगो की कटिया पकड़ी जाएं, तो उनको रेगुलाइज़ कर दिया जाए और उन पर किसी प्रकार का कोई जुर्माना न लिया जाए।
उसके बावजूद वहां पर मोहल्ला पठकाना के कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि लगभग 30 कटिया पकड़ी गई है, और सभी लोगो से विजिलेंस टीम के कर्मचारियों ने 15000 रुपये मांगे और हम सभी ने उनके मांगने के मुताबिक भुगतान भी कर दिया है, क्योंकि विजिलेंस के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि अगर नहीं मामला निपटाओगे तो हम मुकदमा लिखने जा रहे हैं। इस तरह की धमकी देकर जितने भी लोग पकड़े गए उन लोगों से विजिलेंस टीम ने वसूली कर ली।
इससे पूर्व में भी 1 फ़रवरी 2024 को मोहल्ला जंगलिया में 19 कटिया चोरी पकड़ी गई थी उन लोगों से भी 15000 रुपए प्रति ब्यक्ति लेकर छोड़ दिया गया था। जिससे उन लोगों का बिजली चोरी करने के हौसला बढ़ गया। इस तरह से चल रहा है हरदोई के बिजली विभाग का गोरख धंधा जिसमे लाइनमैन, मीटर रीडर दोनों मिलकर पहले चोरी की लाइट और कटिया जलवाते हैं। उसके बाद विजिलेंस टीम के द्वारा सौदा करवाते हैं।
इस तरह से चल रहा है विद्युत विभाग का कारोबार व गोरख धंधा। हरदोई में विजिलेंस विभाग अवैध तरीके से धन उगाही करने में लगा हुआ है। आखिर कब तक विजिलेंस टीम करेगी उपभोक्ताओं से चोरी के नाम पर वसूली? कब करेंगे अधिशासी अभियंता विजलेंस टीम पर कार्यवाही?
रिपोर्ट – आलोक तिवारी