शाहजहांपुर: आगामी लोकसभा एवं 136 ददरौल विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने पीडीए पखवाड़ा शुरू किया है। यह पखवाड़ा 15 दिन तक चलेगा। आपको बता दें कि ददरौल विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी फिर से तेज हो गई है।
उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी से संभावित उम्मीदवार के रूप में पार्टी के कर्मठ सिपाही ठाकुर लखन प्रताप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण शुरू कर दिया है। इसी पंचायत पखवाड़ा क्रम में रविवार को ददरौल विधानसभा में ठाकुर लखन प्रताप सिंह ने पीडीए पंचायत का आयोजन करके ददरौल विधानसभा की देवतुल्य जनता से अपील करते हुए निवेदन किया और कहा कि हम जनता की सेवा करते चले आ रहे हैं और इसी तरह भविष्य में भी जनता की सेवा करते रहने का कार्य लगातार जारी रहेगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले ददरौल विधानसभा उपचुनाव में यदि समाजवादी पार्टी से हमें मौका मिलता है तो आप लोग भी एक बार सेवा करने का मौका हमको अवश्य दें। हम कभी भी आपको निराश नहीं होने देंगे और 24 घंटे जनता की सेवा के लिये तत्पर रहते हुए जनहित में कार्य करेंगे। आप लोग कभी भी आजमा के देख लीजिए।
![]() |
संभावित सपा प्रत्याशी ने ददरौल विधानसभा का भ्रमण कर देवतुल्य जनता का लिया आशीर्वाद |
उन्होंने ददरौल विधानसभा की जनता से वादा करते हुए कहा कि लखन प्रताप सिंह सलाह नहीं आपका साथ देंगे। साथ ही ददरौल विधानसभा से संभावित प्रत्याशी ठाकुर लखन प्रताप सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों और विचार धारा को लोगों तक पहुचाने का कार्य करते हुए मुहिम में तेजी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव