School Closed: ठंड और कोहरे को देखते हुए यूपी के इन जिलों में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, जानें कब से खुलेंगे स्कूल

100 News Desk
11 Min Read

School Closed In UP: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। लखनऊ, प्रयागराज, फिरोजाबाद, सहारनपुर समेत कई जिलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। सुबह-शाम पड़ रहे घने कोहरे के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया।

लखनऊशीतलहर को देखते हुए प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक अवकाश घोषित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने छह जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। इंटरमीडिएट में संचालित कक्षाओं की समय अवधि में बदलाव किया गया है तो नौवीं से 12वीं तक की कक्षा सुबह 10 से तीन बजे तक चलेंगी। ये आदेश सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के लिए जारी किया गया है।

गाजियाबाद- गाजियाबाद में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिले में प्री प्राइमरी लेकर कक्षा 8वीं तक सभी स्कूलों में 6 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जालौन- वहीं, जालौन में भी शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने भी सभी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

नोएडा- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश अनुसार घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण नोएडा व ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी 6 जनवरी 2024 तक अवकाश रहेगा।

श्रावस्ती- श्रावस्ती जिले में 14 जनवरी तक शीत कालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया है। स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे।

फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में कड़ाके की ठंड को लेकर जिलाधिकारी उज्वल कुमार ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 1 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक जिले के सभी प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल, व सीबीएसई एवं आईसीएसई के सभी विद्यालयों के अवकाश घोषित किए गए हैं। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे।

सहारनपुर- सहारनपुर जिले में ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक बंद करने का आदेश दिये हैं।

जौनपुर- जिले में ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर 1 जनवरी से कक्षा 1 से 8 तक 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

शाहजहांपुर- सर्दी के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित हुई. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यालय 10:00 बजे से 3:00 बजे तक खुलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया है।

शामली- जनपद में बढ़ती ठंड के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी स्कूल की छुट्टी के आदेश दिए हैं। कक्षा एक से लेकर दसवीं क्लास तक के विद्यार्थी की 14 जनवरी तक छुट्टी के आदेश हैं।

कानपुर देहात- कानपुर देहात जिले में अत्यधिक ठंड, शीत लहर व घने कोहरे के चलते लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। घने कोहरे व अत्यधिक ठंड के चलते डीएम के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया हैं। परिषदीय विद्यालय 14 जनवरी तक रहेंगे बंद। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में अवकाश रहेगा। डीएम ने आदेश को कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए है। मौसम विभाग ने जिले में अत्यधिक ठंड व घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी 14 जनवरी तक अवकाश का आदेश किया है।

मुरादाबाद- कड़ाके की ठंड को लेकर मुरादाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का आदेश है कि जिले के सभी प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल 1 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। कक्षा 1 से लेकर 8वीं क्लास तक के सभी विद्यालयों के अवकाश घोषित। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 साल से 6 साल तक के बच्चो की भी 1 से 14 जनवरी तक छुट्टी। डीएम मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह ने लेटर जारी कर दिए आदेश।

कुशीनगर- कुशीनगर में शीतलहर और कड़ाके की ठंड जारी है। यहां कक्षा 1 से 8 तक विद्यालय बंद रहेंगे। शीतलहर और कड़ाके की ठंड देखते हुए डीएम ने आदेश दिए हैं। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक छुट्टी के आदेश है। सरकारी और निजी विद्यालय में छुट्टी रहेगी।

गोंडा- बढ़ती ठंड को लेकर परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद किया गया है। 14 जनवरी तक बंद किए गए जिले के सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालय। कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय में 14 जनवरी तक की गई छुट्टी। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी कड़ी कार्रवाई। जिले में खुले कक्षा 9-12 तक विद्यालयों, विद्यालयों के समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं।

संभल- जनपद में 31 से 14 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय , मान्यता ,गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है।

मऊ- घने कोहरे व अत्यधिक ठंड के चलते डीएम के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। परिषदीय विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 14 जनवरी तक अवकाश का आदेश जारी किया है।

देवरिया- ठंड के चलते देवरिया में 1 से 6 तारीख तक आठवीं तक के स्कूल बंद हैं।

प्रयागराज- प्रयागराज में कड़ाके की ठंड और खराब मौसम को देखते हुए बुधवार को 6 जनवरी तक जिले के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। जिले के 12वीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में 6 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। हालांकि प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य स्टाफ सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल जाएंगे। डीआईओएस पीएन सिंह ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। आठवीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को पहले ही 6 जनवरी तक बीएसए ने बंद करने का आदेश दिया था।

हाथरस- अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने 4 व 5 जनवरी को नौंवी से 12 कक्षा तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दो दिन जिले के माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय में पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा।

हाथरस जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय, राजकीय-अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य समस्त बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक अवकाश पहले ही घोषित हो चुका है।

बिजनौर- बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। बिजनौर डीएम की तरफ से यह सूचना आईसीएसई, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों को भेज दी गई है। जिलाधिकारी बिजनौर की तरफ से आई सूचना के मुताबिक कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। सभी स्कूल संचालक आदेश की कड़ाई से अनुपालन करेंगे।

गोरखपुर- गोरखपुर प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में भी जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 4 जनवरी और 5 जनवरी को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की छुट्टी के आदेश दिए हैं। कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूली छात्र वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल सुबह 10 बजे से 2:00 तक खुलेंगे।

आदेश में कहा गया कि माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इन आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

गौतम बुद्ध नगर- गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी ठंड के मद्देनजर छह जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी मान्यताप्राप्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के चलते समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षाओं तक के बच्चों के लिए छह जनवरी तक अवकाश करने का आदेश दिया गया है।आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version