टूंडला- दिल्ली से टूंडला के बीच चलाई जा रही विशेष चेकिंग अभियान के तहत आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम ने पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। ट्रेन के कोच संख्या A-1 में चेकिंग के दौरान तीन काले बैगों से कुल 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत 8,52,330 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दमन कुमार पुत्र राजेश कुमार, निवासी मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है। शराब की बोतलें कम्बलों में छिपाकर रखी गई थीं। मौके पर पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में आरपीएफ कम्पनी कमांडर अमित चौधरी, मनोज कुमार, सीआईटी कुलदीप कुमार, रमेश चंद्र, सत्यपाल, योगेंद्र कुमार और आशीष कुमार शामिल रहे। आरपीएफ ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानते हुए आगे भी नियमित जांच की बात कही है।