IIT Admission: IIT धनबाद ने 12वीं पास छात्रों के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी-बीएड कोर्स में एडमिशन की घोषणा की है। इस कोर्स के लिए कुल 120 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, और गणित तीनों विषयों के लिए 40-40 सीटें हैं। इस कोर्स में एडमिशन 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे। जल्द ही इस सबंध में डिटेल नोटिफिकेशन जारी होगा।
कौन ले सकेगा एडमिशन?
IIT धनबाद में इस इंटीग्रेटेड कोर्स की शुरूआत का उद्देश्य विज्ञान के शिक्षकों को तैयार करना है। यह भी बताया जा रहा है कि इस कोर्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के स्कोर के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे। वर्तमान में, इस कोर्स की शुरुआत IIT भुवनेश्वर, मद्रास, और अन्य IITs में भी की जा चुकी है।
4 वर्षीय कोर्स में क्या है खास?
बीएससी-बीएड का यह कोर्स चार साल का होगा, जिसमें बीएससी और बीएड दोनों शामिल होंगे। आमतौर पर, बीएससी कोर्स तीन साल और बीएड कोर्स दो साल का होता है, लेकिन इस इंटीग्रेटेड कोर्स को चार साल में ही पूरा किया जा सकेगा। हर साल दो सेमेस्टर होंगे, जिससे छात्रों को दोनों डिग्रियां एक साथ प्राप्त हो सकेंगी।