हरदोई। बेनीगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कला गांव निवासिनी रामप्यारी पत्नी रामसागर ने न्यायालय के आदेश पर गांव के ही दम्पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें घर में घुस कर गाली गलौज कर तमंचे से फायर कर घायल करके लूट कर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरा कला गांव निवासी रामप्यारी पत्नी रामसागर उम्र 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे ही गांव के रहने वाले मोनू तिवारी पुत्र स्व कन्हैयालाल तिवारी व मोनू तिवारी की पत्नी शिवांशी तिवारी चरित्रहीन दम्पति है। जों बात बात मे लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। 19 अक्टूबर की शाम मेरे घर मे मोनू तिवारी व शिवांशी तिवारी घर मे घुस आये।
मोनू तिवारी निवृस्त होकर मुझे लात घुसो से मारपीट करने लगा। और शिवांशी तिवारी से कहने लगा कि इसे जान से खत्म कर दो। फिर शिवांशी तिवारी ने अपने दुप्पटे मे लोगो की नजरों से छिपा कर ले गयी तमंचे को दुप्पटे से निकाल कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। लेकिन भाग्यवाश मै बच गयी। फिर खुटी मे टंगी बैग से तमचे के बल पर 1680 रूपये निकाल लिए शोर शराबा सुनकर बचाने दौड़े नत्थू, छोटकके, विद्यासागर, अर्जुन रामसागर व हिमांशु को आता देख मोनू तिवारी व शिवांशी तिवारी ने घर से बाहर निकलते हुए कहा कि साली तेरे लड़के हिमांशु पर ऎसा मुकदमा लिखवाएंगे कि जेल मे सड़ता रहेगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में विजिलेंस टीमघर पहुंचेगी, बकाया नहीं जमा करने पर कटेगी बिजली…
और बताया कि मुझसे गाली गलौज करते हुए मकान छोड़ने की बात कहते हुए घर के बाहर पड़े ईट पत्थर चलाते हुए भाग गए। इसके बाद पीड़िता रामप्यारी ने बेनीगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। लेकिन स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। बेनीगंज कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – शिवम गुप्ता