लखनऊ: एक नशेबाज बुजुर्ग ने सब्जी विक्रेता से पान-मसाला (गुटका) न देने पर मारपीट की। उसके बाद घर से जाकर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस पीड़ित दुकानदार की तरफ से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मड़ियांव भारत नगर निवासी विकास कुमार रविवार रात अपनी सब्जी की दुकान पर बैठ थे।
उनका आरोप है कि इसीबीच इलाके के सुरेंद्र प्रताप सिंह नशे में दुकान पर आ गए। उन्होंने गुटका मसाला देने को कहा। सब्जी की दुकान पर गुटका नहीं मिलता, पान की दुकान पर जाइए। इतना ही कहते ही वह भड़क गए। उसके बाद गाली-गलौज शुरू कर दिए। दोस्त अक्षय ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उससे भी भिड़ गए। भीड़ एकत्र होने पर धमकी देते हुए घर चले गए।
पीड़ित का आरोप कि घटना के कुछ ही देर बाद सुरेंद्र बंदूक लेकर दुकान पर आ गए। उसके बाद गली-गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की। कोई अनहोनी से बचने के विरोध किया तो मारपीट की। जिसमें हाथ और पैर में चोट आ गई। मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र के मुताबिक सुरेंद्र कुमार की उम्र करीब 65 साल के आसपास की है। नशे में सब्जी दुकानदार से मारपीट कर ली। उनकी लाइसेंसी बंदूक का कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।