शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय परीक्षा कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन, 2 टोल फ्री नंबर भी किए गए जारी

100 News Desk
4 Min Read

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। रविवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने शिक्षा निदेशक के लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में हाईस्कूल, इंटर की परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया है। इस दौरान 2 टोल फ्री नंबर 18001806607 और 18001806608 भी जारी किए गए।

इस दौरान मंत्री ने शिविर कार्यालय में सभागार का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए इस वर्ष पहली बार पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 8 बजे 11.15 बजे के स्थान पर सुबह 8.30 से 11.45 बजे किया गया है। द्वितीय पाली का समय पहले से निर्धारित 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक है।

शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने बताया कि 22 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 8 हजार 265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 275 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील और 466 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील केटेगरी में रखा गया हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में CCTV कैमरे, वॉयस रिकार्डर राउटर स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा अवधि में परीक्षाओं की शुचिता व पवित्रता अक्षुण्ण रखने, छात्रों व अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में जनसामान्य के माध्यम से सुझाव व शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक पेज, व्हाट्सएप व एक्स (ट्विटर) की व्यवस्था की गई है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज में भी टोल फ्री नंबर होगा। जिसका नंबर 18001805310 और 18001805312 है। इसके अतिरिक्त फैक्स 05222237607, ईमेल आईडी upboardexams2024@gmail.com, फेसबुक upboardexams2024, व्हाट्सएप नम्बर 9235071514, एक्स (ट्विटर) @upboardexam24 से भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा के लिए इस वर्ष पहली बार पांचो क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, गोरखपुर एवं प्रयागराज में भी एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित कराया गया है।

परीक्षा में हाईस्कूल के 29 लाख 47 हजार 311 और इंटर के 25 लाख 77 997 अभ्यर्थियों समेत कुल 5525308 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए 8265 केंद्र व्यवस्थापक, 8265 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 8265 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1273 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 424 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही 405 सचल दलों का गठन किया गया है।

शासन स्तर से प्रत्येक जिले के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। प्रत्येक जिले में ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) को पूरी परीक्षा अवधि तक सक्रिय रखा गया है, जिससे परीक्षा प्रश्न-पत्रों को लीक करने के प्रयास की संभावना पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version