लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस ने दूध के टैंकर को मारी टक्कर, 18 की मौत

100 News Desk
100 News Desk Unnao 7 Min Read
7 Min Read

उन्नाव। उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भीषण हादसा हो गया। बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस (UP95 T 4720) आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। इसी बीच मौके पर पहुंची बांगरमऊ, बेहटामुजावर थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। हादसे में एक बच्‍चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 19 लोग घायल हो गए।

इस हादसे पर राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मु और पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जिसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 लोग सवार थे, चालक को झपकी लगने से हादसे की संभावना है। दिवंगत लोगों व घायलों के नाम पते की जानकारी कराई जा रही है, सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

एसडीएम नम्रता सिंह ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की फिर सीएचसी में घायलों से जानकारी ली। डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए। वहीं, पुलिस ने कुछ मृतकों की शिनाख्त कर ली है। जिसमें एक तो 27 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र लाखन लाल, निवासी ब्लॉक रोड नगर पंचायत शिवहर, बिहार, और दूसरा 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित पुत्र कमेश्वर, निवासी लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया शिवहर, बिहार। छह लोगों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, बाकी का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। हमारे पास इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था है और हम जल्द से जल्द सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़े : जौनपुर के एक कॉन्‍वेंट स्‍कूल में प्रिंसिपल व महिला टीचर का शर्मनाक हरकतें करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घायलों की सूची

1- दिलशाद निवासी मोदीपुरम, मेरठ

2-साहिल निवासी मोदीपुरम, मेरठ

3-फुममामन निवासी नबी करीम दिल्ली

4-सलीम निवासी पिसारा कोठी मोतीहारी, बिहार

5-चांदनी निवासी अदनपुरा दिल्ली

6-शबाना निवासी अजनपुरा दिल्ली

7-सनामा निवासी अजनपुरा दिल्ली

8-मोहम्मद सद्दाम निवासी शिवहर, बिहार

9-रजनीश कुमार निवासी जहांगीरपुर शिवहर, बिहार

10-राज निवास प्रसाद निवासी सीतामढ़ी, बिहार

11-लाल बाबू दास निवासी हिरोता शिवहर, बिहार

12-रामप्रवेश कुमार निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार

13-भारत भूषण कुमार निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार

14-मोहम्मद शकील निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

15-तौफीक निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

16-मुन्नी खातून निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

17-उरसेद निवासी चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली

18-नीतू निवासी मनहरा शिवहर, बिहार

19- संतोष कुमार निवासी पिपराही शिवहर, बिहार

PMO ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि हादसे में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

यह भी पढ़े: मेरठ में कांवड़ यात्रा मार्गों पर पर्दे से ढकी जाएंगी शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने बनाई कार्ययोजना

सीएम योगी ने ल‍िया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।

सभी अस्‍पतालों को क‍िया गया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, 18 लोगों के हताहत और 19 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, उन्नाव, कानपुर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।” उन्‍होंने बताया क‍ि ज्यादातर घायल बिहार के हैं, हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। घटना के कारणों का जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है।

घटना के संबंध में इन नंबरों पर प्राप्‍त कर सकते हैं जानकारी

1. 0515-2970766

2. 0515-2970767

3. टोल फ्री नंबर- 1077

4. 9651432703

5. 9454417447

6. 8081211289

अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस हादसे के लिए बीजेपी सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। अखिलेश ने कहा कि ये जांच का विषय है। अखिलेश ने यूपी सरकार से कुछ सवाल भी खड़े किए हैं।

अखिलेश ने पूछे ये सवाल-

  • एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग जोन की व्यवस्था होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था। 
  • CCTV के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई। क्या CCTV काम नहीं कर रहे थे। 
  • ⁠हाई-वे पुलिस कहां थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी। 
  • ⁠इस हादसे के बाद हाईवे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुंची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही। 
  • यदि गाड़ी ख़राब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुंची।
  • ⁠एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन करोड़ों रुपए लिए जाते हैं, वो पैसा एक्सप्रेसवे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लगकर, क्या कहीं और जा रहा है। 
  • बीजेपी सरकार इन प्रश्नों का सिलसिलेवार उत्तर दे।
Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version