सीएम योगी आदित्यनाथ ने एकलव्य वनवास हॉस्टल का किया लोकार्पण

100 News Desk
100 News Desk Lucknow 3 Min Read
3 Min Read

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एकलव्य वनवास हॉस्टल का लोकार्पण एवं सारंग धनुर्विद्या प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास किया। छात्रावास में 70 छात्रों के लिए 35 कमरे बनाए गए हैं। संस्थान में वनवासी समुदाय के बच्चे रहते हैं। नवनिर्मित छात्रावास में रहने वाले बच्चों को मुफ्त रहने खाने और मुफ्त शिक्षा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सीएम ने कहा, वनवासी समाज देश के अतीत की परंपरा का वाहक है। वह धरती को माता मानकर माता भूमिः पुत्रो अहं पृथिव्याः के दिव्य भाव के साथ आज भी भारत की अरण्य संस्कृति को न केवल लेकर चल रहा है, बल्कि उसके माध्यम से वैश्विक समुदाय को नया संदेश भी दे रहा है। अगर प्रकृति और परमात्मा के बीच में समन्वय नहीं होगा तो प्रलय जरूर आएगा। इससे बचना है तो हमें वन परंपरा के साथ जुड़ना होगा और कहीं न कहीं अरण्य संस्कृति को पुनर्जीवित और पुनर्स्थापित भी करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, वह बुधवार को गोरखपुर के वनटांगिया गांव में गये थे। वहां के लोगों को वर्ष 2017 में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने पर वास्तविक आजादी मिल पाई थी, क्योंकि डबल इंजन की सरकार ने आजादी के 70 वर्षों के बाद उनके गांग को राजस्व गांव का दर्जा दिया। इतना ही नहीं उन्हें बोट देने का अधिकार मिला। जिन गांवों में एक भी मकान नहीं थे, उन्हें जमीन के पट्टे व आवास की सुविधा दी गई।

उन्होंने कहा कि मेरे वहां जाने पर उनके चेहरे की खुशी डबल इंजन की सरकार द्वारा उनके हितों के लिए किए गए कामों को बयां कर रहीं थी। इतना ही नहीं वह भी इस समाज और व्यवस्था की मुख्य धारा के साथ जुड़कर अत्यंत प्रफुल्लित थे। सीएम ने कहा, वह पीएम नरेंद्र मोदी के आभारी है, क्योंकि उन्होंने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की पावन जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। आज जनजातीय परंपरा को पुनर्जीवित और संरक्षित करने के लिए जगह-जगह म्यूजियम बनाए जा रहे हैं, ताकि उन परंपराओं, धरोहरों को सुरक्षित और समय के अनुरूप आगे बढ़ाया जा सके। इसके लिए सरकार की ओर से अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। यह गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार वन गांव की मान्यता देने के साथ उन्हें पट्टे की जमीन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत शासन की हर योजना उपलब्ध करा रही है।वहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक संजीव, प्रांत प्रचारक कौशल, राजीव गोयल, जितेंद्र अवधान भी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version