25th Kargil Vijay Diwas: कल यानी 26 जुलाई हर भारतीय के लिए बहुत खास है। कल हम 25वां कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। यह उन सभी को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जो हमारे देश की रक्षा करते हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी कारगिल युद्ध स्मारक जाएंगे, यहां वे सुबह करीब 9:20 बजे सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देंगे।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि कल मैं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। शिंकुन के लिए भी काम शुरू होगा… पीएम मोदी कल वर्चुअल माध्यम से शिंकुन ला सुरंग परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे।
ये भी पढें: UP Police में सिपाही के 60244 पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, कब व कितनी पालियों में होगी परीक्षा जानें…
शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा। यह लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने का काम करेगा। इसके पूरा होने के बाद, यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।