Unnao Accident: उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई, यहां बांगरमऊ के फतेहपुर खालसा गांव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो के कंटेनर से टकराने से 5 लोगों की मौत हो गई। कार में कुल 6 लोग सवार थे, जो राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सीओ बांगरमऊ एवं थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तीन घायलों को सीएचसी बांगरमऊ ले जाया गया, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर और 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है। एक व्यक्ति इलाजरत है। सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।