उन्नाव: जिले के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र अंतर्गत हाफिजाबाद गांव के पास हरदोई मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस जब सवारियों को उतार रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए, जिनमें एक बुजुर्ग महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
घायलों में संदीप पाल, शिवम और सूफियान के नाम सामने आए हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे यात्री घबराकर चीखने लगे।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने डंपर चालक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है।