उन्नाव:- ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में उन्नाव पुलिस प्रशासन भी सतर्क मोड में आ गया है।
एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित हवाई पट्टी की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए बांगरमऊ और बेहटा मुजावर थाने की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में लगातार गश्त अभियान तेज कर दिया है।
पुलिस बल हवाई पट्टी और आस-पास के इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है। सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे पेट्रोलिंग और एक्सप्रेसवे पर निगरानी को भी और मजबूत किया गया है।
प्रशासन का कहना है कि किसी भी हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।