Vivo X100 सीरीज भारत में लॉन्च, iPhone को टक्कर देगा इस फोन का कैमरा, जाने फीचर्स

100 News Desk
3 Min Read

Vivo X100 Series launch: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो हैंडसेट- Vivo X100 और Vivo X100 Pro को लॉन्च किया है। इन फोन्स में पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। कैमरा के मामले में लोग iPhone से तमाम डिवाइसेस को कंपेयर करते हैं, मगर वीवो की X-सीरीज में आपको कुछ स्पेशल फीचर्स मिलते हैं।

इस फोन में iPhone को टक्कर देने वाला कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन फोटोज क्लिक कर सकता है। Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा है। स्मार्टफोन में 5,400 mAh तक की बैटरी दी गई है। Vivo X100 सीरीज में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही फोन्स AMOLED डिस्प्ले और टेलीफोटो लेंस के साथ आते हैं।

Vivo X100 Specifications

Vivo X100 में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB और 16GB RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है।

इसमें 50MP + 64MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें IP68 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं कीमत की बात करें तो Vivo X100 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है। इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 69,999 रुपये का है।

Vivo X100 Pro Specifications

वहीं प्रो वेरिएंट में भी आपको यही फीचर्स मिलते हैं। इनमें सिर्फ कैमरा और बैटरी का अंतर मुख्य है। इस फोन में आपको 5,400 mAh की बैटरी मिलेगी। इस डिवाइस में बड़ी बैटरी की विशेषता के बावजूद, केवल 100 W तक फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है। वहीं कैमरे की बात करें तो Vivo X100 Pro में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है।

वहीं Vivo X100 Pro वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। ये फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में आता है। इन स्मार्टफोन्स को आप Flipkart, Vivo की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर से खरीद सकते हैं। हैंडसेट 11 जनवरी से सेल पर आएंगे। इन फोन पर HDFC बैंक और SBI कार्ड्स पर 10% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version