RR vs RCB : आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम एक बार फिर सिर चढ़कर बोलती नजर आई है. आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को घर में धूल चटाकर अपना झंडा गाड़ दिया है. विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने बल्ले से हल्ला बोला और 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. कप्तान पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
राजस्थान की तरफ से न स्पिनर्स का जादू चला और न ही पेसर्स काम आए.आरसीबी ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था. सैमसन एंड कंपनी ने शानदार शुरुआत की. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तूफानी फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 47 गेंद में 2 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 75 रन की आतिशी पारी खेली और टीम के स्कोर को 174 तक पहुंचा दिया.
हालांकि, रियान पराग (30) और ध्रुव जुरेल (35) ने भी तूफानी पारियां खेली.174 रन के जवाब में आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. राजस्थान की तरफ से महज एक गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब हुआ. इम्पैक्ट प्लेयर कुमार कार्तिकेय ने फिलिप साल्ट की तूफानी पारी पर ब्रेक लगाया. साल्ट ने 33 गेंद में 5 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 65 रन की पारी खेली. साल्ट ने अपनी बैटिंग से पहले ही जीत की नींव रख दी थी.