सीतापुर: नगर विकास राज्यमंत्री के बेटे की दोस्त की बाइक को सीज करना एक चौकी इंचार्ज दरोगा को भारी पड़ गया। मंत्री की नाराजगी के बाद एसपी चक्रेश मिश्रा ने चौकी इंचार्ज विनोद गिरि को चौकी से हटाकर पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया। मामला शहर कोतवाली इलाके के तामसेनगंज चौकी इलाके का है, यहां गुरुवार की देर शाम नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर के बेटे का दोस्त राहुल नामक युवक रेसर बाइक से कॉलोनी के बीच तेजी से निकल रहा था।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे चौकी इंचार्ज विनोद गिरि ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह बाइक को भगाता हुआ आगे निकल गया। फिर क्या था हां दरोगा ने भी बुलेट दौड़ाकर युवक को आगे जाकर रोक लिया और बाइक के कागजात मांगे। बताया जाता है कि युवक मौके पर कागजात नहीं दिखा पाया और उसने राज्यमंत्री के करीबी होने और उनके घर जाने की बात कही। युवक के रौब दिखाने पर दरोगा ने यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत बाइक को सीज कर दिया। सूत्रों का दावा है कि इस दौरान राज्यमंत्री का काफिला भी वही से गुजर रहा था जिस पर पीड़ित युवक ने राज्यमंत्री से पूरी बात बताई और स्टॉफ से दरोगा को बुलाने को कहा।
सूत्रों का दावा है कि राज्यमंत्री के बुलाने पर दरोगा मौके पर नहीं पहुंचा तो राज्यमंत्री का पारा चढ़ गया। अगले ही दिन पुलिस अधीक्षक से एक सरकारी गेस्ट हाउस में मुलाकात कर पूरा वाक्या बताया और कार्रवाई की मांग की। इस पर एसपी ने चौकी इंचार्ज विनोद गिरि को लाइन का रास्ता दिखा दिया। एसपी की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चाएं आम है।