शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में रास्ता खराब होने पर घर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद परिजन ग्रामीणों की मदद से गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर बड़ी मुश्किल से पानी और कीचड़ से होकर एक किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक ले गए। यहां के रहने वाले जितेंद्र सिंह की पत्नी रविता कुमारी को 4 जुलाई को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल ले जाने के लिए फोन करके एम्बुलेंस को बुलाया गया।
बारिश होने के कारण मोहनपुर से उदरा जाने वाले रास्ते पर पानी से कीचड़ हो गया। जिससे एम्बुलेंस गांव में नहीं जा पायी। जिसके बाद परिजन प्रसूता को चारपाई पर लिटाकर निकले। वीडियो में दिख रहा है कि महिला चारपाई पर लेटी है। ग्रामीण कीचड़ और पानी के रास्ते चारपाई पर लिटाकर महिला को एंबुलेंस तक ला रहे हैं।

ग्रामीणों ने रोड बनवाने की उठाई मांग
वीडियो में ग्रामीण बता रहा है कि गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर करीब एक किलोमीटर तक लाए हैं। उसके बाद एम्बुलेंस में लिटाकर उसको सीएचसी भेजा गया है। इस दौरान महिला दर्द से तड़प रही है। रोड पर बहुत दलदल हो गई है। बड़े वाहन गांव में नहीं आ पा रहे हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। गर्भवती महिला को एम्बुलेंस तक चारपाई पर लिटाकर लाए हैं। ऐसे में हाथ जोड़कर शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मेरे गांव की रोड को बनाया जाए। पुवायां एसडीएम ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है, नायब तहसीलदार को गांव भेजकर जांच कराएंगे। साथ ही खंड विकास अधिकारी से भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगेंगे। ऐसी कोई समस्या सामने आएगी तो उसका समाधान कराया जाएगा।