शाहजहाँपुर : ककरा कला में खबर हम देंगे दैनिक पेपर कार्यालय बनाया गया, जहां पहुंचे दैनिक पेपर के संपादक आलोक तिवारी जिन्होंने खबर हम देंगे दैनिक पेपर कार्यालय का फीता काटकर शुभ आरंभ किया। जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को बनाया गया, जिन्होंने संपादक महोदय का शाल उड़ाकर सम्मान किया।
संपादक आलोक तिवारी ने बताया कि हमारा दैनिक समाचार पत्र खबर हम देंगे पेपर लखनऊ और हरदोई से प्रकाशित किया जाता है, जो कि कई राज्यों में चल रहा है। उद्घाटन में महोदय ने बताया खबर को साझा ना करें हो सके तो दबे कुचले बेसहारा लोगों की खबर उठाने का काम करें। चाटूकारिता से बचें पेपर की मर्यादा बनाकर काम करें।
![]() |
खबर हम देंगे दैनिक पेपर कार्यालय का हुआ उद्घाटन |
उद्घाटन में आए प्रधान संपादक सहित ताहिर खान, नईम, विज्ञापन प्रभारी नबी मोहम्मद, मंडल से कल्याणी देवी, देवेश त्रिपाठी, सुमित गुप्ता, आशीष अवस्थी, चांद खान, ममता पाठक, सरिता मिश्रा, रेनू गौतम, आर एस शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।