शाहजहांपुर: एक महिला डॉक्टर को ट्रैवल वेबसाइट पर रिव्यू लिखकर पैसे कमाने का झांसा दिया गया। ठगों ने महिला डॉक्टर को रिव्यू लिखने के बदले शुरुआती तौर पर 34,000 रुपये क्रेडिट के रूप में दिए। इस पेशकश से डॉक्टर को भरोसा हो गया और उन्होंने ठगों की बात मानकर अपनी बचत, पर्सनल लोन और दोस्तों-परिवार से उधार लेकर बड़ी रकम निवेश कर दी। डॉक्टर ने 32 लाख 24 हजार 618 रुपये ठगों के खाते में जमा कर दिए।
ठगों ने इसके बाद कोई रिटर्न नहीं दिया और डॉक्टर पर और पैसे जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला डॉक्टर को बाद में पता चला कि यह एक संगठित साइबर फ्रॉड था। डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में 76 लोग शामिल हो सकते हैं। डॉक्टर ने अपनी शिकायत में ठगी गई राशि को वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीओ सिटी पंकज पंत ने कहा कि महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ऑफर या बड़े रिटर्न का झांसा देने वाले कॉल से सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें। ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।