शाहजहांपुर: फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। राजपाल यादव राजपाल यादव शाहजहांपुर के ब्लॉक बंडा के गांव कुंडरा के निवासी हैं, और उनका पूरा परिवार यहीं रहता है। कल रात्रि उनके पिताजी का निधन हो गया है। राजपाल के पिता को पिछले कई दिनों से बीमारी के चलते दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 75 साल की उम्र में शुक्रवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली।
बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार 25 जनवरी को दोपहर 11 बजे यूपी के शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र में होगा। अभिनेता राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। इसमें राजपाल यादव और उनके पापा की तस्वीर है। उन्होंने पिता के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति रहे हैं। अगर आपने मुझ पर विश्वास न किया होता, तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। मेरे पिता होने के लिए आपका धन्यवाद, मैं आपसे प्यार करता हूं’.
बता दें कि एक दिन पहले ही राजपाल यादव थाईलैंड से दिल्ली लौटे थे। 25 जनवरी को शाहजहांपुर पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। नौरंग यादव के 5 बेटे हैं। इनमें सबसे बड़े बेटे श्रीपाल यादव शिक्षक हैं, राजपाल यादव फिल्म अभिनेता है, इंद्रपाल यादव मुंबई में रहते हैं, राजेश यादव ग्राम प्रधान है और सतपाल यादव गांव में रहकर खेती का काम देखते हैं। राजपाल यादव की माता का नाम गोदावरी है। राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का पार्थिव शरीर आज शाहजहांपुर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है। जहां उनके अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ पहुंच रही है।