शाहजहांपुर: थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के अंतर्गत इटौरा बंजर में आयोजित सात दिवस तक चली श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। चेतन्य स्वरूप राजू लाला और उनके परिवार द्वारा आयोजित इस कथा में सीतापुर के प्रसिद्ध सरस कथा वाचक पंडित राजन महाराज मधुर ने श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया। कथा में उक्त ग्राम समेत कई गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
समापन के बाद देर रात तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में गांव सहित आसपास के गांवों से लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। आपको बता दें कि भंडारे से पूर्व सरस कथा व्यास राजन महाराज मधुर ने मंत्रोचारण के बीच हवन पूजन कर विधि विधान से कथा का समापन कराया। तत्पश्चात मौजूद सभी श्रोता महिलाओं एवं पुरुषों तथा बच्चों ने परसाद ग्रहण किया।

शाम को लगभग पांच बजे भगवान का भोग लगाने के बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ और भंडारा देर रात तक चला।। सर्वप्रथम भंडारे का परसाद के रूप में कन्याओं एवं साधु संतों को भोजन कराने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भंडारे का परसाद ग्रहण किया। भंडारे के दौरान वातावरण भक्तिमय हो गया। भंडारे में कन्याओं, साधु-संतों और ब्राह्मणों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन स्वामी राधेश्यामपुरी जी फलाहारी के सानिध्य में किया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालु श्रोताओं ने भक्तिमय माहौल में कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। आयोजन में नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, अंशुल,अमन, डब्बू दीक्षित, सर्वेश, विनोद, छोटे भैया, कृतज्ञ, रामदीन, अंशू की प्रमुख भूमिका रही।