रायबरेली: जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। सुल्तानपुर जिले में तैनात चकबंदी विभाग के लेखपाल दिनेश पर घात लगाए दबंगों ने फायरिंग कर दी। हमले में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव की है।
दिनेश, जो गांव की प्रधान स्वाति के पति हैं, तड़के सुबह घर से बाहर निकले ही थे कि दबंगों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी पीठ पर लगी। परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का आरोप है कि प्रधान स्वाति ने गांव की सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। इसी रंजिश के चलते गांव के पांच लोगों ने यह हमला किया। फायरिंग की इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीण डरे हुए हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि दिनेश को निशाना बनाकर सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। घटना की सूचना मिलते ही भदोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि “फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष ने अब तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”