प्रयागराज: प्रयागराज में टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी के 3:30 साल के बच्चे की मौत हो गई। इसी स्कूल में सेकंड क्लास में पढ़ने वाले छात्र के भाई ने बताया, मेरा भाई रो रहा था। उसे 2 टीचर मेरे क्लास में लेकर आई और बेंच पर बैठा दिया। भाई ने रोना बंद नहीं किया, तो एक टीचर ने भाई के गाल पर तमाचा जड़ दिया। भाई का सर बेंच से टकरा गया, और वह जमीन पर गिर गया। उसके मुंह और नाक से खून निकलने लगा।
भाई ने टीचर से पानी मांगा मगर किसी ने उसे पानी नहीं दिया, करीब 10 मिनट तक वह पानी मांगता रहा, फिर एक दम से चुप हो गया। एक टीचर ने भाई को हिलाया। जब वह कुछ नहीं बोला तो टीचर भाग कर बाहर गई। और मेरे घर वालों को फोन कर बुलाया। मम्मी पापा भाई को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर दो टीचरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, घटना नैनी कोतवाली क्षेत्र की है।
नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी में रहने वाले किराना दुकानदार वीरेंद्र ने बताया कि मेरा 3:30 साल का बेटा शिवाय नर्सरी कक्षा में पढ़ता था। इसी स्कूल में उसकी बड़ी बहन पूर्वी कक्षा 3 और बड़ा भाई सुमित कक्षा 2 में पढ़ते हैं। छात्र की मां पूनम ने बताया, कि मैं गुरुवार सुबह 7:30 बजे शिवाय को स्कूल छोड़कर आई थी। करीब 9:00 बजे स्कूल से मेरे पति वीरेंद्र के पास मैडम का फोन आया।
उन्होंने कहा आपका बच्चा बेहोश हो गया है। यह सुनते ही मैं और मेरे पति भाग कर स्कूल पहुंचे, वहां देखा कि मेरे बेटे के मुंह से खून आ रहा था। और सर के बाएं और चोट के निशान थे। हम लोग उसे लेकर चाका सीएससी पहुंचे।लेकिन स्थित गंभीर होने के कारण वहां से एसआरएन अस्पताल रिफर कर दिया गया।
पिता वीरेंद्र की तहरीर पर दो टीचर आरती और शिवांगी के खिलाफ एग्रीकल्चर चौकी में तहरीर दी गई। इसके बाद दोनों महिला टीचर पर केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर नैनी बृजेश किशन ने बताया बच्चों के परिवार जनों से बातचीत कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया ।
2 डॉक्टर के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। बिसरा सुरक्षित रखा गया है। मौत की वजह साफ नहीं है। परिवार जनो ने दो टीचरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। स्कूल में ताला लगा हुआ है। पूरा स्टाफ फरार है। वही स्कूल प्रबंधन का कहना है, कि पारिवारिक जनों के आरोप निराधार है।
दीनदयाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृष्ण मोहन गुप्ता ने कहा परिवरीजन के आरोप गलत है। बच्चा स्कूल में रोता रहता था। गुरुवार को भी वह रो रहा था। शांत न होने पर टीचर ने आरती मैडम को बुलाया। आरती उसे उसके भाई सुमित के पास क्लासरूम में लेकर गई। वहां पर वह अपने भाई से खींचातानी करने लगा, टीचर ने डांट कर उसे बेंच पर बैठाया। वह बेंच से नीचे गिर गया जहां उसकी मौत हो गई। स्कूल से कोई लेना देना नहीं है।