महाकुम्भनगर: जब भीड़ से शहर भर गया, गलियां श्रद्धालुओं से पटी पड़ी थी तब इंसानियत की जो मिसाल प्रयाग के लोगों ने दिखाई वो प्रेरणा देती है। मुसलमानों ने घर, मदरसा मस्जिद खोल दिए। जिसके पास जो बन पड़ा लेकर श्रद्धालुओं के पास पहुंच गए।सिख भाइयों ने तो लंगर खोल दिए।
यूनिवर्सिटी की छात्राओं और छात्रों ने तो अपने खाने पीने का सामान भी बांट दिया।किसी ने गद्दा दिया, किसी ने कंबल, किसी ने अपने घर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए। बाथरूम और खाने तक की व्यवस्था कर, संगम नगरी के लोगों ने दिखाया कि भारत की असली ताकत उसकी इंसानियत में है।
![]() |
ये तस्वीर 29 जनवरी की रात की बड़ा ताजिया इमामबाड़ा के अंदर की है। |