प्रयागराज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम (UP Board Exam Result) जारी किए जाने की फर्जी सूचना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई। इसमें जानकारी दी गई कि परीक्षाफल 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज में जारी किया जाएगा। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा।
इस पर बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर इसे असत्य और भ्रामक बताया है। कहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें बोर्ड ने परीक्षा संचालन प्रक्रिया में अप्रैल अंत तक परिणाम घोषित किया जाना पूर्व में ही प्रस्तावित किया है। ऐसे में मूल्यांकन तय अवधि में पूर्ण हो जाने से अब अप्रैल माह के अंत तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। यानि रिजल्ट 20 से 30 अप्रैल के बीच जारी किया जा सका है।