Prayagraj News: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 28 दिसंबर को फिर प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में आ रहे हैं। वह तीनों अनि अखाड़े (निर्वाणी अनि, निर्मोही अनि व दिगंबर अनि) के धर्म ध्वजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके द्वारा ही धर्म ध्वजा की स्थापना की जाएगी. इसके लिए खुद मेलाधिकारी विजय किरन आनंद तैयारियों में जुटे हैं। वह गुरुवार को उन तीनों अखाड़ों के शिविर में पहुंचे, जिसमें मुख्यमंत्री को आना है।
उन्होंने अखाड़ों के पदाधिकारियों से वार्ता की और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। दरअसल, सीएम के हाथों इन अखाड़ों के धर्म ध्वजा की स्थापना होनी है। सेक्टर-20 में होने वाले इस कार्यक्रम को देखते हुए अफसर व अखाड़े के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। वह करीब 4 घंटे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में रहेंगे। सुबह 10:30 बजे वह मेला क्षेत्र के इन अखाड़ों में पहुंच जाएंगे। मेलाधिकारी देर शाम तीनों अखाड़ों में पहुंचे।
अखाड़ा के पदाधिकारियों ने उनसे शिकायत की। कहा, यहां सब काम अधूरे पड़े हैं। इस पर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन कर सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। धर्म ध्वजा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ उनके शिविर में महाकुंभ संबंधित वार्ता करेंगे। दोपहर करीब एक बजे वह मेला प्राधिकरण कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी कर सकते हैं।