नोएडा. शुक्रवार शाम एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट की गई। इसी दौरान की गई फायरिंग में एक छात्र को गोली लग गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं घटना के बाद सेक्टर 126 की थाना पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, छात्र का यूनिवर्सिटी के बाहर के कुछ लोगों से झगड़ा चल रहा था। आज हुए विवाद में छात्र गौरीश भाटी पुत्र नरेंद्र भाटी निवासी सलारपुर की जांघ में गोली लग गई। पीड़ित पक्ष ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।