नोएडा: दशहरा त्योहार के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने 11 और 12 अक्टूबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। स्थानीय लोगों और विजिटर्स को त्योहार के दौरान ट्रैफिक संबंधी कोई भी परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए ये खास एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें सड़क बंद होने, डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्गों के बारे में जानकारी दी गई है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 11 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से लेकर 12 अक्टूबर को दशहरा उत्सव के खत्म होने तक के लिए यह प्लान बनाया है। इसमें कई घाटों पर रामलीला/रावण दहन कार्यक्रम और मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैफिक को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर डायवर्जन और वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई है। वहीं नोएडा पुलिस ने यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है, जिस पर फोन कर सकते हैं।
देखें पूरा ट्रैफिक प्लान……
- सेक्टर 12, 22, 56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा।
- सेक्टर 10-21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12-22, 56 तिराहा तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.
- सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.
- सेक्टर 31, 25 चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक तक वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा.
- मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12, 22 चौक होकर एडॉब/रिलाइन्स चौक तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.
- कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर 24 से एनटीपीसी अण्डरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर 12.22 चौक तक और सेक्टर 32 की ओर से एनटीपीसी अंडपास के शुरू से सेक्टर 12.22 चौक तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.
- सेक्टर 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.
- सेक्टर 22, 23, 24 थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक, सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.