नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे का नाम आर्यन बांगर है, जो पिछले साल तक एक लड़का थे. मगर हार्मोन इश्यू के चलते उन्होंने अपना जेंडर चेंज करा लिया और आर्यन से अनाया बन गए. जेंडर चेंज होने के बाद काफी लंबे समय बाद वह भारत लौटे हैं. जिसके बाद उन्होंने लड़का से लड़की बनने के पीछे की दिलचस्प कहानी साझा की है.
यही नहीं उन्होंने इस बीच आई दिक्कतों को भी उजागर किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि एक भारतीय क्रिकेटर उनसे सम्बन्ध बनाने की बात करता था. इसके अलावा कई खिलाड़ी उनके साथ गंदी तस्वीरें साझा करते थे.