मेरठ: मेरठ मे लव मैरिज करने वाली बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर लन्दन से घर आए पति की हत्या कर शव को ड्रम मे चिनवा दिया। पति सौरभ कुमार नेवी मे लन्दन मे तैनात थे। पत्ननी मुस्कान के बर्थडे से एक दिन पहले ही वे लन्दन से मेरठ आए थे।
मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित संग मिलकर सौरभ की हत्या कर लाश को ड्रम मे डालकर सीमेंट व रोड़ी का मिश्रण भर दिया। किसी को शक न हो, इसलिए पत्नी, पति के मोबाइल से उसके करीबी लोगों को लगातार मैसेज और कॉल करती रही.
पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का ये मामला है।