Meerut News: कंकरखेड़ा में नेशनल हाईवे- 58 पर 31 दिसंबर को छह-सात हमलावरों ने बीटेक पानीपूरी की संचालिका तापसी और उनके भाई तुषार पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए बुरी तरह पीटा। कार हटाने को लेकर हुए विवाद में हमला किया। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

दौराला थाना क्षेत्र की कान्हा सिटी निवासी बलबीर ने बताया कि उनकी बेटी तापसी उपाध्याय बीटेक पानी पूरी नाम से कारोबार करती है। तापसी अपने भाई तुषार के साथ 31 दिसंबर को खिर्वा रोड पर गई थी। वहां उनकी कार सड़क किनारे खड़ी थी। तभी बाइक पर तीन युवक मौके पर पहुंचे। तुषार कार से बाहर निकलकर फोन पर बात कर रहा था। बाइक सवार युवकों ने कार हटाने के लिए कहा। जिसको लेकर कहासुनी हो गई।
लोगों ने मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद तीनों आरोपियों ने साथियों के साथ मिलकर हाईवे पर कार सवार भाई-बहन को रोक लिया। दोनों भाई-बहन पर हमला कर दिया। शुक्रवार को पीड़ित भाई-बहन थाने पहुंचे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।