मेरठ: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अभिनेता ललित मनचंदा ने प्रहलाद नगर स्थित अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है। ललित मनचंदा ‘इंडिया मोस्ट वांटेड’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में अभिनय कर चुके थे।
जानकारी के अनुसार, वह आर्थिक तंगी और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले ही वह मुंबई से मेरठ लौटे थे।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अभिनेता की मौत से उनके प्रशंसकों और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।