Mathura News: मथुरा के थाना कोसीकला क्षेत्र में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवन गांव के पास एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को लूट के प्रयास में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घटना उस वक्त हुई जब युवक विजेंद्र अपनी बाइक से जा रहा था। बदमाशों ने उसे रोककर बाइक लूटने की कोशिश की। जब लूट में कामयाबी नहीं मिली, तो युवक के पेट में गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल विजेंद्र को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, और बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।