मैनपुरी: मैनपुरी मूल निवासी और इटावा की एक निजी कंपनी में कार्यरत इंजीनियर मोहित यादव की आत्महत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मोहित का शव इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एक होटल के कमरे से बरामद हुआ। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया यादव और सास पर गंभीर आरोप लगाए।
मोहित ने वीडियो में कहा कि अगर उसे इंसाफ न मिले तो उसकी अस्थियां नाले में बहा दी जाएं। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसकी पत्नी और सास ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं, मोहित ने दावा किया कि उसने अपनी पत्नी की बिहार में शिक्षक के पद पर नियुक्ति भी करवाई थी, लेकिन इसके बावजूद उसे तिरस्कार झेलना पड़ा। वीडियो में यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपनी मां के कहने पर जबरन बच्चा गिरवा दिया और लगातार उस पर संपत्ति अपने नाम करवाने का दबाव बनाती रही।
बताया गया कि मोहित और प्रिया की शादी 27 नवंबर 2023 को मैनपुरी में हुई थी, लेकिन उससे पहले दोनों रिलेशनशिप में थे। शादी दोनों परिवारों की मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिससे रिश्तों में पहले से ही तनाव था।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और वायरल वीडियो की गहन जांच शुरू कर दी है। मोहित की पत्नी कथित रूप से अपने पति के सारे गहने भी अपने मायके ले गई थी।
वहीं, मृतक की सास उर्मिला यादव और प्रिया की भाभी नीलम यादव ने मोहित द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।