मैनपुरी: क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी के कार्यालय के बाबू पर 42 लाख रुपए की ठगी का गंभीर आरोप लगा है। बाबू प्रशांत शुक्ला पर आरोप है कि उसने सैफई मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगा। वार्ड बॉय ओम बहादुर ने एसपी से शिकायत में बताया कि उसकी पहचान प्रशांत शुक्ला से हुई थी, जिसने आयुर्वेद विभाग में नौकरी लगवाने का दावा किया। ओम बहादुर ने अपनी पत्नी और 17 रिश्तेदारों से 42 लाख रुपए इकट्ठा कर प्रशांत शुक्ला को दिए।
सभी को अधिकारियों के साइन और मोहर वाले फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए। जब जॉइनिंग के लिए पहुंचे, तो पत्र फर्जी निकले। जब नौकरी नहीं लगी, तो पीड़ितों ने प्रशांत शुक्ला से पैसे वापस मांगे। वह टालमटोल करता रहा और अंततः गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा। मजबूर होकर ठगे गए लोग एसपी विनोद कुमार सिंह के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली में प्रशांत शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।