Edited BY-IRSHAD KHAN
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पटाखा लेकर जा रहे दो बाइक सवारों की विस्फोट के बाद मौत हो गई। हादसे में एक गाय की भी जान चली गई। घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त कराने में जुटी है। मरने वाले दोनों युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
घटना गोसाईगंज के मलौली गांव की है। जानकारी के अनुसार दोनो युवक शादी के लिए आतिशबाजी लेने के लिए गए थे। दोनों बाइक से पटाखे खरीदकर वापस घर लौट रहे थे। बाइक सवारों के सामने अचानक गाय आ गई, जिससे वह टकरा गए। गाय से टक्कराने के बाद दोनों युवक बाइक से गिर पड़े। इसी बीच पटाखों से विस्फोट हो गया।
घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाय ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दोनों की शिनाख्त कराने की कोशिश। पुलिस के अनुसार मरने वाले दोनों युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों की शिनाख्त करवाने में जुटी है।