लखनऊ: सपा कार्यालय के नीचे भी शिवलिंग है, उसकी भी खुदाई होनी चाहिए। यह बयान सुभासपा अध्यक्ष व योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए दिया।
ओपी राजभर ने कहा कि, “अगर मदरसों में नकली नोट छापे जा रहे हैं तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए, और इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि नकली नोट छापने की शिकायत आई है, जिसे गंभीरता से लिया जाएगा।