राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने 3 करोड़ रुपए की लागत से कराए जाने वाले 34 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। यह कार्य उनके सांसद निधि से कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक योगेश शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह और कई पार्षदगण तथा मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

शिलान्यास के दौरान दिनेश शर्मा ने बताया कि इन 34 विकास परियोजनाओं में सड़कों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, पार्कों का विकास और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार शामिल है। इन कार्यों से क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने लखनऊ को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संकल्प लिया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया।

यह भी पढ़ें : Hardoi News: जिले के 23 शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, बीएसए ने जारी किया नोटिस
इस कार्यक्रम में पार्षदों में राम कुमार वर्मा, राकेश मिश्रा, संदीप शर्मा, अनुराग मिश्रा अन्नू, संतोष राय, राजेश सिंह गब्बर, प्रमोद सिंह राजन, कौशल पांडे, उमेश सनवाल, शिवम उपाध्याय, भृगुनाथ शुक्ला, पूजा जसवानी, अरुण राय, अभिषेक राय, कृष्ण प्रताप सिंह, देवेंद्र वर्मा, सुमित खन्ना, कमल पांडे, दीपक लोधी, हरीश अवस्थी, अशोक उपाध्याय और अरविंद यादव उपस्थित रहे।